विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकवाद पर चल रही एक बहस के दौरान पाकिस्तान और चीन दोनों को बिना नाम लिए आड़े हाथों लिया. उन्होंने आतंकवाद को मानवता का सबसे बड़ा खतरा बताया, साथ ही ये भी कहा कि सोशल मीडिया नेटवर्क्स ने युवाओं में कट्टरता को बढ़ाया है. चीन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंडों के लिए कोई जगह नहीं. जयशंकर बोले कि आतंकवादी आतंकवादी होते हैं, कोई अच्छा और बुरा नहीं और जो ऐसा करते हैं उनका एजेंडा होता है. विदेश मंत्री ने इस मौके पर आतंकवाद के खिलाफ आठ सूत्री एक्शन प्लान भी पेश किया. पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 1993 के मुंबई धमाके के लिए जिम्मेदार आपराधिक गिरोहों को स्टेट प्रोटेक्शन ही नहीं मिला था बल्कि उन्हें फाइव स्टार सुविधाएं भी दी गई थीं.