अफ़्रीकी देश नाइजीरिया (Nigeria) में ट्विटर (Twitter) को बैन किये जाने के बाद भारतीय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Koo ने वहां अवसर लपकने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं. शनिवार को KOO के को-फाउंडर और सीईओ (CEO) अप्रमेय राधाकृष्ण ने ट्वीट कर कहा कि उनका प्लैटफॉर्म अब नाइजीरिया में भी उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि हम वहां स्थानीय भाषाएं जोड़ने पर विचार कर रहे हैं.
PTI से बात करते हुए राधाकृष्ण बोले कि अब हमारे लिए नाइजीरिया में अवसर है और कंपनी अपने परिचालन वाले देशों में स्थानीय कानूनों का पूरी तरह अनुपालन करेगी.