इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की तरफ से मांग की गई है कि योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए. आरोप लगाए गए हैं कि रामदेव की तरफ से कोरोना टीका को लेकर भ्रामक और गलत बयान दिए गए हैं. उन्होंने ऐलोपैथी और डॉक्टरों को लेकर भी विवादित बयान दिए हैं. ऐसे में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. अपनी इन्हीं मांगो लेकर IMA ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है. इससे पहले IMA उत्तराखंड की तरफ से बाबा रामदेव को 1000 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा गया है. जिसमें रामदेव से 15 दिन के अंदर एलोपैथी को लेकर दिए अपने बयान पर माफी मांगने को कहा गया है. एक बार आप भी सुनिए कि आखिर रामदेव ने क्या बयान दिये थे.