आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) ने आठ गेंद शेष रहते जीत दर्ज की. तेज गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) के पाक के लिए करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार विकेट झटके.
हारिस राउफ की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए और टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 134 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल और डेवोन कॉनवे ने 27-27 रनों का योगदान दिया. 135 रनों के आसान से दिख रहे टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं रहा. लेकिन अनुभवी शोएब मलिक ने 20 गेंदों में नाबाद 26 और आसिफ अली ने 12 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाकर ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
वहीं पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर भारत की मुश्किल थोड़ी कम कर दी है. अब अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो वह सेमीफाइनल राउंड में पहुंचने की रेस में आगे हो जाएगी.