How to Clean Towels : हम अक्सर अपने तौलिये को इस्तेमाल करने के बाद बिस्तर या इधर-उधर रख देते हैं जिससे उसके उपर बैक्टीरिया (bacteria) जम जाते हैं और फिर वहां से हमारी स्किन (skin) पर. इसके अलावा, जब आप तौलिये से शरीर को पोंछते हैं तो बैक्टीरिया और डेड स्किन सेल्स (dead skin cells) तौलिये में चिपक जाते हैं जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल करते रहने से स्किन इंफेक्शन (infection) हो सकता है.
यह भी देखें: Showering Mistakes: नहाना एक अच्छी आदत है लेकिन नहाते समय कभी ना करें ये 4 गलतियां
इसीलिए, समय-समय पर तौलिये की सफाई बेहद ज़रूरी है. एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि हमें अपने तौलिये को हर इस्तेमाल के बाद धूप में अच्छी तरह से सुखाना चाहिए और इसके साथ ही जर्म्स और बैक्टीरिया को दूर रखने के लिए इसे हफ्ते में दो बार धोना चाहिए.
Pro Tip- अपने साथ रहने वाले दूसरे लोगों की स्किन के जर्म्स से बचने के लिए अपना तौलिया अलग रखें और उसे किसी से शेयर ना करें