Supreme Court on Article 370: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर याचिका पर अब 2 अगस्त से सुनवाई शुरू होगी. मंगलवार को फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच-जजों की पीठ ने अनुच्छेद 370 मामले में 2 अगस्त से रोज सुनवाई करने की बात कही है. कोर्ट ने कहा कि सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर रोजाना साढ़े दस बजे से सुनवाई होगी.
बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को कानून लाकर जम्मू-कश्मीर को खास दर्जा देने वाली धारा 370 को खत्म कर दिया था, जिसके बाद टॉप कोर्ट में 10 से ज्यादा याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें आर्टिकल 370 और 35A को बहाल करने के अलावा जम्मू-कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश बनाने का फैसला भी रद्द करने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को दिया झटका, कहा- ED चीफ का कार्यकाल बढ़ाना अवैध
बता दें कि इससे पहले साल 2020 में सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संवैधानिक बेंच ने इस मामले की सुनवाई की थी.