उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में 19 साल की अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari)मर्डर केस में BJP नेता के आरोपी बेटे को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसका रिसॉर्ट ढहा दिया गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami)के आदेश पर शुक्रवार रात रिजॉर्ट (resort)पर बुलडोजर चलाया गया. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी (SIT)गठित कर दी गई है.
ये भी देखे :केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, मोदी सरकार ने बदला प्रमोशन का नियम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता का शव चिल्ला पावर हाउस (Chilla Canal)के पास एक नहर से बरामद हुआ है आरोपी पुलकित (Pulikt)का रिसॉर्ट यहां से पास ही है. SDRF के एक अधिकारी ने बताया कि शव मिलने के बाद अंकिता के परिजनों को बुलाया गया उन्होंने शव की पहचान की, जिसके बाद शव को ऋषिकेश AIIMS ले जाया गया है.
बीजेपी नेता विनोद आर्य (vinod aarya)के बेटे पुलकित आर्य और उसके दो साथियों पर आरोप है कि उन्होंने इसी रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता को पहाड़ी से नीचे गंगा (ganga)में धक्का देकर मार डाला. क्योंकि अंकिता ने गेस्ट के साथ सोने से इनकार कर दिया था .मामले का खुलासा होने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने रिसॉर्ट सील कर दिया था. स्थानीय लोगों ने भी पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में भी तोड़फोड़ की थी.
ये भी पढ़े :उत्तरकाशी के बाद पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड, 40 लोग फंसे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 साल की अंकिता 18-19 सितंबर से गायब थी.19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे में नहीं दिखी. उसके पिता रिसॉर्ट पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ की. बेटी का पता नहीं चलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. सोशल मीडिया पर गुमशुदा की तलाश के लिए कैंपेन चल रहा था