Himachal Pradesh: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) की मतगणना के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा कि "विपक्ष के नेता काउंटिंग ऑफिसर को आकर धमका रहे हैं, भाजपा के नेता बार-बार आकर लोगों को धमकी दे रहे हैं, वे कह रहे हैं कि वोट क्यों डालने दिया? मैं हिमाचल भाजपा इकाई के नेताओं से आग्रह करता हूं, धैर्य रखें, लोगों पर दबाव न डालें.''
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया कि ''सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस का काफिला 5-6 विधायकों को ले गया है. मैं कह सकता हूं कि जो लोग चले गए हैं, उनके परिवार उनसे संपर्क कर रहे हैं, मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वे अपने परिवारों से संपर्क करें. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.''
बता दें कि हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव के लिए जारी वोटों की गिनती के बीच शिमला में मतगणना केंद्र के बाहर लोगों का जमावड़ा जारी है.
Hookah Bar Ban: हरियाणा में हुक्का बार पर बैन, नियम तोड़ा तो होगी जेल, लगेगा भारी जुर्माना