Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के देहरादून (Dehradun) में 63 साल के जामयांग तेनजिन ने तिब्बत की याद में दो हजार किलोमीटर की रैली निकाली है. इस रैली को 'हम तिब्बत को कभी नहीं भूलते' नाम के बैनर तले निकाला गया है.
रैली गुरुवार सुबह उत्तर भारतीय पहाड़ी शहर धर्मशाला (Dharmshala) के मैक्लोडगंज से शुरू की गई है. जो लगभग 2000 किमी की दूरी तय कर बिहार के बोधगया में समाप्त होगी. जामयांग तेनज़िन नाम के एक व्यक्ति ने साइकिल अभियान को शुरू किया है.
ये भी पढ़ें: Watch Video: राजस्थान में बीजेपी सांसद देवजी पटेल को दिखाए गए काले झंडे, विरोध का वीडियो वायरल
जामयांग का कहाना है कि वह इस कठिन यात्रा के दौरान सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं, जिसे पूरा करने में लगभग दो महीने लगेंगे. एकल साइकिल रैली का उद्देश्य तिब्बती मुद्दे के बारे में जागरूकता पैदा करना और लोगों को तिब्बती मुद्दे और इसके महत्व के बारे में शिक्षित करना है. इस अभियान का उद्देश्य तिब्बती युवाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करना भी है.