Himachal news: हिमाचल प्रदेश में 24 अक्टूबर से जारी कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान आग लगने से कई दुकान और टेंट जलकर खाक हो गये. आग को बुझाने के दौरान दो लोग इसकी चपेट में आ गए जिससे वो घायल हो गये. दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घटना कोर्ट परिसर के सामने दशहरा मैदान में हुई .
स्थानीय पुलिस के मुताबिक ‘‘जूतों और प्लास्टिक की कुछ दुकानें पूरी तरह से या आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो गईं. आग से सात से आठ टेंट भी जल गए जिनमें देवी-देवताओं के ‘रथ’ रखे हुए थे. ये रथ कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए लाए गए थे’’
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने पर ‘रथों’ को हटा लिया गया था। आग से प्रभावित लोगों के लिए अस्थाई इंतजाम किए गए हैं
MP news: इंदौर के पेट्रोकैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देखिए video