Himachal Pradesh में सियासी घमासान के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम सुक्खू ने शिमला में सोमवार को कांग्रेस पार्टी की चुनाव से पहले दी गई पांचवी गारंटी को लागू करने का ऐलान किया है. शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के दौरान यानी अप्रैल महीने से प्रदेश की 18 से साठ साल के बीच की महिलाओं को 1500-1500 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे.
BJP के सवाल का दिया जवाब
सीएम ने कहा कि भाजपा अक्सर पूछती रहती थी कि गारंटियां कब लागू होंगी, तो हमारी सरकार अब पांचवी गारंटी लागू करने जा रही है. सीएम ने बताया कि लाहौल स्पीति की सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ पहले ही मिलने लगा है. अब हिमाचल की दूसरी महिलाओं को भी 1500-1500 रुपये अगले वित्त वर्ष से मिलने लगेंगे. सीएम ने कहा कि इस योजना के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार पर हर साल 800 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. सीएम ने कहा कि जल्द ही इस दिशा में अब महिलाओं को फार्म भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2024: दिल्ली में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये, देखें बजट में क्या है खास