पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले (Anil Kumble) एक बार फिर टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं. ख़बर है कि BCCI अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करने को कह सकती है. हालांकि, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि वे इस पद के लिए आवेदन करते हैं या नहीं. BCCI के सूत्र के मुताबिक कोहली के दबाव में आकर कुंबले को मुख्य कोच के पद से हटाना सही उदाहरण नहीं था और इसमें सुधार की जरूरत है.
ये भी देखें । NZ vs PAK: न्यूजीलैंड टीम पर भड़के PCB अध्यक्ष रमीज राजा, मामले को ICC के समक्ष ले जाने की दी धमकी
टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ भी शामिल हैं. मालूम हो कि कुंबले ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से मतभेद के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार के बाद इस्तीफा दे दिया था. बतौर हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप तक ही है.