एक तरफ भारत दुनिया का दूसरा सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश बन गया है तो दूसरी तरफ लोग अब भी अपनी सेहत के प्रति लापरवाह बने हुए हैं. ऐसी ही तस्वीरें असम के गुवाहाटी से आई हैं जहां सड़कों पर लोग बिना मास्क के घूमते दिख रहे हैं. ऐसे लोगों पर सख्ती दिखाते हुए गुवाहाटी पुलिस ने इनपर फाइन लगाना शुरू किया.
गुवाहाटी पुलिस लगातार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रही है. गश्ती के लिए पुलिस ने दो पट्रोलिंग पार्टियां और चेक पोस्ट भी बनाए हैं. अगर कोई शख्स बिना मास्क के घूमता नजर आ रहा है तो उससे 500 रुपए फाइन लिया जा रहा है.