उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत (Uttarakhand Chief Minister Teerath Singh Rawat) के फटी जींस के फैशन को लेकर दिए गए बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है.
अब अमिताभ की नातिन नव्या के बाद एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) और सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) ने भी सीएम रावत को जवाब देते हुए ट्विटर पर फटी जींस पहन एक फोटो शेयर की है.
गुल पनाग ने इस फोटो पर कैप्शन लिखा- फटी जीन्स निकाल ली है
सिंगर सोना मोहपात्रा ने खुद की दो फोटो शेयर कर लिखा- मैं यहां नमी और गर्मी के कारण जीन्स नहीं पहनती हूं लेकिन मैं फटी जीन्स और टी-शर्ट से खुश हूं. उन्होंने हैशटैग करके लिखा जो लड़कियां इंडिया में फटी जीन्स पहनती है उन्हें किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.