Jammu Kashmir Film Policy 2021: फिल्मों के जरिए कश्मीर की वादियों को फिर से गुलजार करने के लिए जम्मू-कश्मीर ने फिल्म नीति की घोषणा की है. इसका ऐलान करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं को जम्मू-कश्मीर आने का न्यौता दिया. इस मौके पर बॉलीवुड से भी लोगों को बुलाया गया था, समारोह में आमिर खान (Aamir Khan) और राज कुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) भी शामिल थे.
5 अगस्त को जारी की गई नई फिल्म नीति का मकसद जम्मू कश्मीर को एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग के लिए देश की सबसे फेवरिट जगह बनाने की है. इसके तहत फिल्म लोकेशंस डेवलप किए जाएंगे, वहां व्यवस्थाएं बेहतर की जाएंगी. साथ ही शूटिंग के लिए सिंगल विडों क्लीयरेंस का इंतजाम होगा.
इस मौके पर आमिर खान ने कहा कि जम्मू कश्मीर में उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही है और उन्हें इसमें सभी एजेंसियों की और प्रशासन की पूरी मदद मिल रही है. आमिर ने कहा कि वे अपने पूरे परिवार के साथ जम्मू कश्मीर में हैं, साथ ही बताया कि किरण और उनके माता-पिता भी साथ हैं. आमिर बोले कि, मैं चाहता हूं कि यहां थिएटर जल्दी खुल जाएं ताकि लोग फिल्में देख सकें.
ये भी पढ़ें: Bell Bottom: फिल्म का पहला गाना 'मैं तेरे बिन मरजावां' रिलीज