डोमेस्टिक हवाई सफर महंगा होने के बीच यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है, खासकर उनके लिए जो अक्सर और कम सामान में ट्रैवल करते हैं. DGCA ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि वो डोमेस्टिक पैसेंजर जो सिर्फ केबिन लगेज लाएंगे उन्हें अब टिकट में छूट मिलेगी. यानि जो यात्री चेक-इन बैग नहीं लाएंगे और सिर्फ केबिन लगेज लेकर ट्रैवल करेंगे उन्हें एयरलाइंस की तरफ से टिकटों में छूट दी जाएगी. DGCA की तरफ से जारी सर्कुलर में ये भी कहा गया है कि फीडबैक के आधार पर ऐसा महसूस किया गया है कि यात्रा के दौरान एयरलाइंस की तरफ से जो सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं, कई बार यात्रियों को उनकी जरूरत नहीं होती. इसलिए सरकार की तरफ से ये तय किया गया है कि उन सेवाओं को अलग किया जाए और यात्रियों को टिकट बुक करने के दौरान विकल्प दिया जाए कि वे उस सुविधा को लेना चाहते हैं या नहीं. आपको बता दें कि डोमेस्टिक ट्रैवल में केबिन बैग में सात किलो तक का सामान और एक लैपटॉप ले जाने की इजाजत होती है, जबकि चेक इन लगेज में इसके साथ 15 किलो तक का सामान आप ले जा सकते हैं.