बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बचाने ऑस्ट्रेलियाई गई टीम इंडिया ने न सिर्फ ब्रिस्बेन टेस्ट में जीत दर्ज की बल्कि सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर दिया. इस ऐतिहासिक जीत के मायने क्या हैं ये क्रिकेट जगत के दिग्गजों की प्रतिक्रिया से समझा जा सकता है, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह सीरीज सबसे बड़ी जीत है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि हर सीजन हम नया हीरो ढूंढते हैं लेकिन ये पूरी टीम ही हीरो है. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस जीत से खासे खुश दिखे. उन्होंने लिखा- ये यादगार जीत है. ऑस्ट्रेलिया में ऐसी जीत भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी. वर्ल्डकप विनर खिलाड़ी मदनलाल ने लिखा है कि उन्होंने अपने जीवन में भारतीय टेस्ट टीम की इससे बेहतर जीत नहीं देखी. क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने भी कहा कि ये अबतक सबसे बड़ी जीत है, जो युवाओं के साथ टीम इंडिया को मिली है.