पंजाब (Punjab) में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक विवाद थमता नहीं की दूसरा सामने आ जाता है. एक तरफ सूबे के CM चरणजीत चन्नी (CM Charanjit Channi) ने बिजली 3 रुपए सस्ती कर जिसे दिवाली गिफ्ट बता रहे हैं तो नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) उसे ही सरेआम झूठ और फरेब बता रहे हैं. दूसरी तरफ पंजाब के एडवोकेट जनरल (Advocate General of Punjab) ए.पी.एस देओल के इस्तीफे को नामंजूर कर CM चन्नी ने सिद्धू को सीधा संकेत दे दिया. सिद्दू उनको पद से हटाए जाने की मांग कर रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब सरकार पर सिद्धू का हमला इस्तीफे को नामंजूर करने के कारण हो सकता है.
ये भी पढ़ें: CM चन्नी का दिवाली गिफ्ट- बिजली की दरों में 3 रुपये कटौती, DA में 11% की बढ़ोत्तरी
सिद्धू ने ये बातें चंडीगढ़ (Chandigarh) में संयुक्त हिंदू महासभा के कार्यक्रम में कही. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू ने कहा कि पौने 5 साल मौज कर आखिरी 2 महीने में लॉलीपॉप बांटे जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि क्या पंजाब में मकसद सिर्फ सरकार बनाना है ? 500 झूठे वादे कर सत्ता हासिल करने की कोशिश की जा रही है. अब राजनीति मिशन नहीं, धंधा बन चुकी है. सिद्धू के मुताबिक पंजाब पर 5 लाख करोड़ का कर्जा है.
राज्य का खजाना एकदम खाली है...फिर भी हम सच्चाई से भाग रहे हैं. हालांकि अपने भाषण के अंत में बड़बोले सिद्धू ने ये भी संकेत दे दिया कि वे भी अगले चुनाव में पंजाब के सीएम पद के दावेदार होंगे. उन्होंने कहा कि ये फैसला लोगों को करना है कि किसी चोर को बिठाना है या फिर ईमानदार को. अंत में छाती ठोककर कहा- मैं हूं ना