G-20 Summit: G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा (five day foreign trip) के पहले चरण में इटली की राजधानी रोम ((Rome, Italy) ) पहुंच चुके हैं. वे यहां पर इटली के PM मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर पहुंचे हैं जहां वे जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
29 से 31 अक्टूबर तक सम्मेलन में भाग लेने के बाद वे ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के बुलावे पर ग्लासगो (Glasgow) रवाना हो जाएंगे. जहां वे एक से दो नवंबर तक जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर होने वाले अहम सम्मेलन में भाग लेंगे. अब जान लेते हैं PM मोदी का कार्यक्रम
ये भी पढ़ें: वन BHK के फ्लैट में रहेंगी जापान की राजकुमारी, ठुकरा चुकी हैं शाही दर्जा
ये है PM मोदी का कार्यक्रम
30-31 अक्टूबर को रोम में G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के साथ अलग से होगी मुलाकात
वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे PM मोदी
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी मुलाकात
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति समेत दूसरे देशों के शीर्ष नेताओं से मिलेंगे
इटली के बाद 1-2 नवंबर को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में रहेंगे PM
ग्लासगो समिट में दुनिया भर के नेता जुटेंगे, जलवायु परिवर्तन पर होगी बात