'केजीएफ चैप्टर-1' की कामयाबी के बाद अब हर किसी को इसके दूसरे चैप्टर का बेसब्री से इंतजार है. सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 के हिंदी राइट्स फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने खरीदे हैं, जिसके लिए उन्हें 90 करोड़ से ज्यादा रुपयों की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. बता दें कि केजीएफ को 80 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया था, जिसने 250 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. इसी के साथ ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई.