ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉलीवुड सीरीज 'सिटाडेल' (Citadel) की शूटिंग में बिजी हैं. इसकी शूटिंग को दौरान वो घायल भी हो गईं. हाल ही में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने फैंस को जानकारी दी. प्रियंका की ये तस्वीर देख कर फैंस परेशान हो गए.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर खून और चोट दिख रही है. पहली तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'क्या असली और क्या नहीं है.' दूसरी तस्वीर में उन्होंने बताया कि आईब्रो पर लगी चोट असली है और माथे पर लगी चोट नकली है.
प्रियंका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा एक स्पाई का किरदार निभा रही हैं. एक्ट्रेस पिछले कुछ महीनों से लंदन में इस सीरीज की शूटिंग कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: चाचा और भतीजा साथ-साथ, Salman Khan ने शेयर की निर्वान खान के साथ फोटो