भारत के सभी रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही 'कुल्हड़' में फिर से चाय का आनंद ले सकेंगे. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसके पीछे मकसद प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान को बताया है. उन्होंने कहा कि इस पहल से प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान को बढ़ावा मिलेगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अब देश में लगभग 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में ही चाय मिलती है. हमारी योजना है कि आगे चलकर देश के हर रेलवे स्टेशन पर कुल्हड़ में ही चाय मिलेगी. बता दें करीब 16 साल पहले रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव ने रेलवे स्टेशनों पर 'कुल्हड़' में चाय बेचने का ऐलान किया था. ताकि स्टेशनों पर गंदगी न फैले और कुल्हड़ बनाने वालों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा.