हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे (engineers day) यानी कि अभियंता दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर खुद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने ट्वीट करके सभी इंजीनियर्स को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि इंजीनियर्स दिवस पर सभी परिश्रमी इंजीनियरों को बधाई. हमारे ग्रह को बेहतर और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं हैं. मैं एम. विश्वेश्वरय्या (M. Visvesvaraya) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी उपलब्धियों को याद करता हूं.
ये भी पढ़ें: Central Vista: बदलेगा PM निवास और दफ्तर का पता, रक्षा मंत्रालय ने खाली किए 700 कार्यालय
दरअसल इंजीनियर्स डे भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के जन्मदिवस पर मनाया जाता है. वर्ष 1860 में जन्मे इस महान अभियंता ने बेहद कम संसाधनों के बावजूद दक्षिण भारत में बांध निर्माण से लेकर सिंचाई और जलापूर्ति के क्षेत्र में बड़े-बड़े काम किए. विश्वेश्वरय्या ने मैसूर के कृष्ण राजसागर बांध (Krishna Rajsagar Dam) का निर्माण कराया, जिससे मैसूर और मंड्या जिलों का काया पलट हो गया. वाड्यार वंश के शासनकाल में कावेरी नदी पर इस बांध के निर्माण के दौरान देश में सीमेंट नहीं बनता था. इसके लिए इंजीनियरों ने मोर्टार तैयार किया, जो बेहद मजबूत होता था. विश्वेश्वरय्या का निधन साल 1962 में हुआ.