टेस्ला (Tesla) और SpaceX के मालिक एलन मस्क हर वक्त सुर्खियों में बने रहते हैं. मस्क इस दफा अपने 16 महीने के बेटे को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल एलन मस्क जब एक वर्चुअली मीटिंग को अटेंड कर रहे थे, तब उनकी गोद में उनका बेटा X AE A-Xii भी उनके साथ मौजूद था. बच्चा मीटिंग के बीच में हाथ हिलाकर हंस भी रहा था. हालांकि प्रेजेंटेशन के कुछ मिनट बाद बच्चे को कैमरे से हटा दिया गया, ताकि एलन मस्क अपना काम कर सकें. बता दें इस वीडियो को यूट्यूब चैनल SpaceXly पर पोस्ट किया गया है.
एलन मस्क अपने बेटे के अनोखे नाम X AE A-Xii को लेकर मस्क काफी चर्चा में रहे थे. मस्क का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें| Market: सोमवार को औंधे मुंह गिरा बाजार, जानें किन वजहों से हुआ मार्केट का बुरा हाल ?