अब जो बाइडेन अधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. सोमवार को इलेक्टोरल कॉलेज ने जो बाइडेन की जीत घोषित कर दी. बता दें कि इलेक्टोरल कॉलेज अमेरिका में 200 साल पुरानी व्यवस्था है जिसमें 538 लोग वोट डालते हैं और बहुमत के लिए 270 वोट चाहिए होते हैं. जो बाइडेन के खाते में 306 वोट पड़े. रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव में ट्रंप का हार न मानना और नतीजों को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना लोगों को रास नहीं आया जिसका असर इलेक्टोरल कॉलेज पर पड़ा. वहीं बाइडेन ने एकबार फिर दोहराया कि वो हर अमेरिकी नागरिक के राष्ट्रपति होंगे.