एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Editors Guild of India) ने सोमवार को कहा कि भारत में पत्रकारों और कार्टूनिस्टों को निशाना (Journalists Targetted) बनाया जा रहा है. गिल्ड का ये बयान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के उस बयान के उलट है जो उन्होंने G-7 के सत्र में भारत में मीडिया की आजादी को लेकर दिया था. एडिटर्स गिल्ड ने कहा - “सरकार की आलोचना करने वाले पत्रकारों और कार्टूनिस्टों को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि सरकार द्वारा इन प्लैटफॉर्म पर ऐसे आलोचनात्मक पत्रकारों को हटाने का दबाव डाला जा रहा है ये कहते हुए कि वे देश के कानून का उल्लंघन कर रहे हैं”.
बयान में कहा गया है कि - यह सब उन कमिटमेंट के उलट है जो पीएम मोदी ने G-7 शिखर सम्मेलन में लोकतंत्र, खुलेपन और सत्तावाद को लेकर अपने बयान में कही थी. गिल्ड ने पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत का मामला भी उठाया, मृत्यु से एक दिन पहले ही पत्रकार ने पुलिस अफसरों को चिट्ठी लिख शराब माफियाओं से जान का खतरा बताया था. पुलिस ने मौत की वजह मोटरसाइकिल एक्सीडेंट बताया है.