हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में मौजूद अशोका यूनिवर्सिटी (Ashoka university) इन दिनों नामचीन हस्तियों के इस्तीफा देने की वजह से चर्चा में है. अब मशहूर अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम (Arvind Subramaniam) ने प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राजनीतिक टिप्पणीकार प्रताप भानु मेहता (Pratap Bhanu Mehta) के इस संस्थान से निकलने के दो दिन बाद पद छोड़ने का ऐलान किया है. दोनों हस्तियों ने आरोप लगाया है कि निजी यूनिवर्सिटी होने के बावजूद यहां एकेडमिक फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन (Freedom of expression) नहीं है. उधर इन इस्तीफों से बवाल खड़ा हो गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है कि ज्ञान को बेड़ियों में बांधना और जनता के चित्त में भय पैदा करना ही बीजेपी का उद्देश्य है. दूसरी तरफ इन इस्तीफों से यूनिवर्सिटी के छात्र भी गुस्से में है. बता दें कि दोनों ही हस्तियां अपने लेखन से सार्वजनिक तौर पर सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं. उनका इस्तीफा यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट से हुई मुलाकात के बाद आया है.