पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) गुरुवार तड़के भूकंप के झटकों से दहल गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 थी...इतनी तीव्रता की वजह से शुरुआती खबरों के मुताबिक 20 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक घायल हुए हैं. भूकंप के झटकों के बाद डरे-सहमे लोग काफी वक्त तक घरों से बाहर रहे.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक भूकंप का केन्द्र दक्षिण पाकिस्तान के हरनाई से 14 किमी दूर एनएनई में था. बलूचिस्तान के आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. भूकंप से कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. कंप के झटके अल सुबह 3.30 बजे महसूस किए गए हैं. आपको बता दें कि हरनई पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पड़ता है. लोगों की मदद और बचाव कार्य के लिए क्वेटा से भारी मशीनरी रवाना कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Malaria के खिलाफ दुनिया को मिली बड़ी कामयाबी, WHO ने पहली वैक्सीन को दी मंजूरी