किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर विपक्ष के साथ-साथ सहयोगी पार्टियों की तरफ से भी लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. खबर है कि हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी जेजेपी विधायकों की एक बैठक हुई है. जिसमें सरकार से अलग होने की मांग तेज हो गई. इस बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद थे. इस मीटिंग में पार्टी विधायकों से किसान आंदोलन और लोगों के रुख के बारे में फीडबैक लिया गया. खबर ये भी है कि जननायक जनता पार्टी के 10 में से 5 विधायकों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. जाहिर है खट्टर सरकार के लिए ये शुभ समाचार नहीं है.