Dubai Expo 2020: दुबई एक्सपो 2020 में भारतीय पवेलियन के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा कि ये एक्सपो यूएई और दुबई के साथ हमारे गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने में और मददगार होंगे. अपने वर्चुअल संबोधन में पीएम ने कहा भारत का पवेलियन सबसे बड़ा है, आज भारत एक अवसरों से भरा देश है. सीखने, निवेश, इनोवेशन की दृष्टि से ओपन है. इसलिए मैं आपको हमारे देश में आने और निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं. भारत आएं और इन अवसरों का पता लगाएं, हमारी विकास गाथा का हिस्सा बनें.
ये भी पढ़ें: Dubai Expo: शुक्रवार से दुबई एक्सपो का शानदार आगाज, देखें सबसे बड़े भारतीय पवेलियन की खूबसूरत तस्वीरें
पीएम बोले कि एक्सपो 2020 की मेन थीम कनेक्टिंग माइंड्स, क्रिएटिंग द फ्यूचर है. जो भारत के प्रयासों में भी दिखाई देती है क्योंकि हम एक नया भारत बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने एक्सपो में आने वाले लोगों से भारत की झलक पाने के लिए इंडिया पवेलियन जाने की अपील की.