Drone Taxi in India: भारत में अब एयर टैक्सी सर्विस पर तेजी से काम हो रहा है. यानी सड़कों के जाम में फंसे बिना आप अपने घंटों के सफर को मिनटों में बदल पाएंगे.
सिविल एविएशन सचिव प्रदीप खरोला ने इंडिया टुडे ग्रुप से बातचीत में इस बारे मे चल रही तैयारियों की जानकारी दी.
प्रदीप खरोला ने बताया कि ड्रोन टैक्सी पर काम शुरू हो गया है. जिस तरह से मॉडल तैयार हो रहा है, रिसर्च हो रही है उससे ऐसा लगता है कि ये सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी.
बता दें कि सरकार ने भी पिछले महीने ड्रोन के आसान नियम जारी किए थे. अब देश में 500 किलो तक वजन ले जाने वाले ड्रोन को भी मंजूरी दे दी गई है.
यानी अब देश में ऐसे ड्रोन बन सकेंगे जो 5-6 लोगों को आसानी से बैठाकर उड़ सकेंगे.
ये भी पढ़ें| Bank Holidays: अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक! जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट