अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए. इस दौरान ट्रंप ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वो नई पार्टी नहीं बनाएंगे. ट्रंप ने ऐसी खबरों को फर्जी करार दिया और बोले, नई पार्टी बनाने से हमारे वोट बंट जाएंगे और हम कभी जीत नहीं पाएंगे. फ्लोरिडा में कन्जर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) 2021 की बैठक में बोलते हुए ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'अमेरिका फर्स्ट' की नीति 'अमेरिका लास्ट' में पहुंच गई है. ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन का मुद्दा भी उठाया और पेरिस समझौते से फिर जुड़ने को लेकर भी नए राष्ट्रपति की आलोचना की.