'अफगानिस्तान की धरती आतंकवाद का अड्डा न बन जाए' ये चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 देशों की वर्चुअल बैठक में जाहिर की.
अफगानिस्तान पर Taliban के कंट्रोल के बाद वहां के हालातों को लेकर आयोजित इस मीटिंग में पीएम मोदी ने कई अहम बातें कहीं.
पीएम मोदी बोले- अफगान क्षेत्र को कट्टरपंथ और आतंकवाद का स्रोत बनने से रोकना होगा.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा कि- हमें इस वक्त मानवीय त्रासदी और भुखमरी से जूझ रहे अफगानिस्तान के जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े होना चाहिए.
ये भी पढ़ें| Coal Crisis पर केंद्र सरकार ने अब राज्यों पर साधा निशाना, कहा- राज्यों ने स्टॉक बढ़ाने की बात नहीं मानी