Digvijay Singh to Kunal Kamra & Munawwar Farooqui: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुन्नवर फ़ारूक़ी को भोपाल में आकर शो करने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि वो उनके लिए भोपाल में शो आयोजित करेंगे. दिग्विजय सिंह ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा - ‘मैं कुणाल और मुनव्वर के लिए भोपाल में शो आयोजित करूंगा. सारी जिम्मेदारी मेरी होगी. शर्त केवल ये होगी कि कॉमेडी का सब्जेक्ट दिग्विजय सिंह होगा. इसमें तो संघियों को ऐतराज नहीं होना चाहिए’.
अब इस मुद्दे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने दिग्विजय सिंह को जवाब दिया है. कामरा ने कहा - 'महोदय, इस तरह के निमंत्रण के लिए धन्यवाद. हम जांच कर रहे हैं कि क्या हमारे पास लाइफ इंश्योरेंस है और जल्द से जल्द आपसे मिलूंगा.'
बता दें कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुनव्वर फ़ारूक़ी के शो इन दिनों लगातार कैंसल हो रहे हैं. अपने शो में कथित विवादित कॉमेडी के चलते मुनव्वर के कई शो रद्द हो चुके हैं. वहीं कामरा का बेंगलुरु में होने वाले कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है.