इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने करियर के आखिरी टी20 (Dhoni on T20) मैच खेलने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. शनिवार को चेन्नई में एक इवेंट के दौरान धोनी ने कहा कि, उन्होंने हमेशा अपने क्रिकेट की प्लानिंग की है. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके करियर का आखिरी टी20 मैच चेन्नई में ही होगा.
वहीं, जब धोनी से IPL 2022 में खेलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, अभी तक ये फैसला नहीं किया है कि वो आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खेलेंगे या नहीं. क्योंकि अभी नवंबर चल रहा है.
आईपीएल अप्रैल 2022 में होना है. जिसपर विचार करने के लिए उनके पास अभी बहुत वक़्त है.