वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की कड़ी फटकार के बाद दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने राजधानी में फिर से सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि गुरुवार से अगले आदेश तक के लिए दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे. मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने 29 नवंबर से ही सभी स्कूलों को फिर से खोले जाने का फैसला लिया था. इस बीच दिल्ली का प्रदूषण लगातार खराब श्रेणी में बना हुआ है. गुरुवार को भी दिल्ली में ओवरऑल AQI लेवल 340 के पार रहा.
बता दें कि गुरुवार सुबह ही सुप्रीम कोर्ट ने ऐतराज जताते हुए कहा था कि एक ओर दिल्ली सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिए हैं तो दूसरी तरफ बच्चे रोजाना स्कूल जा रहे हैं.