दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि मंगोलपुरी के युवक रिंकू शर्मा की हत्या के पीछे कोई धार्मिक एंगल नहीं है, हत्या की वजह एक दुकान का झगड़ा था और आरोपी और पीड़ित एक दूसरे को पहले से जानते थे. आपको बता दें कि 10 फरवरी की रात एक बर्थडे पार्टी में झगड़े के दौरान रिंकू को कुछ युवकों ने चाकू मारा था जिससे उसकी मौत हो गई थी. चूंकि रिंकू भाजपा युवा मोर्चा का सदस्य भी था, इसलिए इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. हिंदू संगठन से जुड़े कुछ नेताओं ने इसमें मंदिर चंदा एंगल भी जोड़ दिया है, परिवार ने इस बाबत एक चिट्ठी भी लिखी है. लेकिन दिल्ली पुलिस के एडिश्नल डीसीपी ने ऐसी सभी बातों को गलत करार दिया है. इलाके में तनाव के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात है, इस केस में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.