Delhi-NCR Pollution Lockdown: बढ़ते प्रदूषण को काबू करने के लिए दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, जिससे एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है. आपकी स्क्रीन पर नजर आती गाड़ियों की ये लंबी-लंबी कतारे उसी मुश्किल की एक बानगी है.
दरअसल, दूसरे राज्यों के ट्रक जब दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि दिल्ली में उनकी एंट्री बैन है. इसके बाद ट्रकों को वहीं खड़ा कर दिया गया. जिसके बाद इन ट्रकों को पास करने वाले वाहनो को परेशानी होने लगी और देखते ही देखते नोएडा बॉर्डर पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिसमें सैकड़ों गाड़ियां फंसी रह गईं.
बता दें कि राजधानी में गैर-जरूरी सामानों को ढोने वाले ट्रकों की एंट्री पर 21 नवंबर तक रोक है. हालांकि, सब्जियां, फल, अनाज, दूध, अंडे, बर्फ जैसे खाने के सामान और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स लाने वाले टैंकरों को इस पाबंदी से छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें| Pollution in Yamuna: एक्शन में दिल्ली सरकार, केजरीवाल बोले- 2025 तक साफ कर देंगे यमुना