देश की राजधानी दिल्ली में हर गुजरते दिन के साथ एक बार फिर से प्रदूषण खतरनाक होता जा रहा है. शुक्रवार सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी बेहद खराब रही. समाचार एजेंसी ANI ने पटपड़गंज से लेकर एम्स तक की जो तस्वीरें जारी की हैं उसमें पूरा इलाका स्मॉग के आगोश में दिख रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो सुबह-सुबह चांदनी चौक में ये 314, द्वारका में 336 दर्ज किया गया. AQI का ये लेवल बेहद खराब कैटेगरी में आता है. इसके अलावा सिरीफोर्ट में AQI 287 और अरबिंदो मार्ग पर 291 दर्ज किया गया. सेंट्रल पॉत्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण और बढ़ने की आशंका है.