राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार को शनिवार के मुकाबले वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन ये अभी भी बहुत खराब कैटेगरी में है. शनिवार को दिल्ली का AQI 476 दर्ज किया गया था जबकि रविवार को ये घटकर 386 पर आ गया. कुछ अन्य शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स पर नजर डालें तो नोएडा में AQI 338 , ग्वालियर में 303 जबकि जयपुर में AQI 347 दर्ज किया गया.
ये भी देखें । Bihar के पूर्णिया में एक स्थानीय पत्रकार की गोली मारकर हत्या, पीड़ित परिवार ने JD(U) विधायक पर लगाया आरोप
उधर, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए केजरीवाल सरकार की ओर से चलाए जा रहे राहगीरी प्रोग्राम में रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भाग लिया. इसके तहत उन्होंने पटपड़गंज के पश्चिमी विनोद नगर से साइकिल रैली की शुरूआत की. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो अपने हिस्से का प्रदूषण कम करें और प्राइवेट गाड़ी की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. इससे पहले शनिवार को वायु प्रदूषण से निपटने को लेकर सीएम केजरीवाल ने अहम बैठक की, जिसमें दिल्ली के सभी स्कूलों को 7 दिनों के लिए बंद करने और कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी पर रोक लगाने का आदेश दिया गया.