Omicron Cases in UP: अब उत्तर प्रदेश में भी ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा पहुंच गया है. यहां के नोएडा (Noida) में विदेश से आए पांच लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मिले हैं. इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. बताया जा रहा है कि दो परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं.
इनमें से एक परिवार इंग्लैंड और दूसरा सिंगापुर से लौटा है. दूसरी तरफ ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुरादाबाद (Moradabad) में विदेश से आए 130 लोग लापता बताए जा रहे हैं. कोरोना सर्विलांस अधिकारी के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर लोगों ने अपना पता और फोन नंबर गलत लिखाया है.
ये भी पढ़ें: Corona In America: अमेरिका में कोरोना से 8 लाख से ज्यादा मौतें, ओमिक्रॉन और बिगाड़ेगा हालात
नोएडा में राहत की बात ये है कि पांच में से दो मरीज ठीक हो गए हैं. जिसमें सिंगापुर से दस दिन पहले लौटीं एक महिला और उनकी चार वर्षीय बेटी शामिल हैं. फिलहाल तीन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है इन्हें 12 दिसबंर को भर्ती कराया गया था. जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने के बाद ही इन मरीजों में ओमिक्रोन वेरिएंट होने या न होने की पुष्टि होगी.
नोएडा के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया जिले में अब तक 5072 लोग विदेश से लौटे हैं. इनमें से ज्यादातर की जानकारी जुटा ली गई है. अब तक विदेश से आए 254 लोगों की आरटीपीसीआर की जांच की गई है जिसमें से पांच मरीज पॉजिटिव मिले हैं. विदेश से आए अन्य लोग भी 7-14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे.