आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कलिंगपट्टनम के पास बंगाल की खाड़ी को पार कर रविवार की रात चक्रवात गुलाब (Cyclone Gulab) कमजोर पड़ गया. लेकिन आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान गुलाब के कारण घंटों तक भारी बारिश (Heavy rain) हुई और कृष्णा (Krishna) और श्रीकाकुलम (Srikakulam) जिलों में इस कदर पानी जमा हो गया कि सामान्य जनजीवन ठप हो गया. राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई. जिसके कारण एक लाख एकड़ में फैली फसल को भारी नुकसान हुआ है.
बता दें चक्रवात गुलाब के कारण तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई तटीय जिलों में बिना रुके बारिश हो रही थी. हैदराबाद में भी शनिवार रात को भारी बारिश हुई थी. जिसके बाद शहर में जगह-जगह पानी भर गया और कुछ इलाकों ट्रैफिक जाम देखने को मिला.