पंजाब और गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और CPI नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) कांग्रेस का हाथ थामने वाले हैं. 28 सितंबर को कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल होंगे. कन्हैया के साथ गुजरात के निर्दलीय विधायक (Gujarat MLA ) जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mewani) भी कांग्रेस में शामिल होंगे. यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी है. हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि कन्हैया और जिग्नेश 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह की जयंती पर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. जानकारी के मुताबिक गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल इन दोनों युवा नेताओं और कांग्रेस के नेतृत्व के बीच बातचीत की मध्यस्थता कर रहे हैं.
बता दें कि कन्हैया जेएनयू में कथित तौर पर देशविरोधी नारेबाजी के मामले में गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए थे. जिसके बाद वह पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ भाकपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे, हालांकि वह हार गए थे. वहीं दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जिग्नेश गुजरात के वडगाम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं.