सुनिए जनाब गोलगप्पे(Golgappe) यानी पानी पूरी(Pani puri) इंसानों को ही नहीं बल्कि जानवरों को भी बेहद पसंद है. यकीन नहीं आता तो आपकी स्क्रीन पर लखनऊ(Lucknow) से वायरल(Viral Video) हो रहे इस वीडियो को देखिए.. देखिए कितने चाव से ये दोनों गाय गप-गप गोलगप्पे खा रहीं है.
इस वीडियो में एक शख्स को सड़क पर घूमने वाली गाय और बछड़े को अपने हाथों से गोलगप्पे खिलाते देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. जिसे देख यकीनन आपके मुह में भी पानी आ जाएगा.