भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन Covaxin को लेकर एक नई बात सामने आई है. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology) के वैज्ञानिकों ने कहा है कि Covaxin की बूस्टर डोज लेने से कोरोना वायरस के बदलते वेरिएंट से निपटा जा सकता है.
ICMR-NIV की डायरेक्टर प्रिया अब्राहम ने इसकी पुष्टि की है. प्रिया के मुताबिक कोविड के खिलाफ बूस्टर डोज (Booster Dose) को लेकर कुछ देशों में रिसर्च जारी है.
भारत में भी ऐसी ही रिसर्च जल्द ही शुरू हो जाएगी. ICMR-NIV की डायरेक्टर प्रिया ने बताया कि बूस्टर डोज किसी वैक्सीन की शुरुआती दो डोज के बाद लगेगा. उनके मुताबिक इसे नियमित अंतराल पर मसलन सालभर या दो साल के बाद लेना पड़ सकता है. हालांकि इस पर रिसर्च के बाद ही कुछ पुख्ता कहा जा सकेगा.