Corona virus in India: मंगलवार को देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है. बीते 24 घंटों में 18,795 नए मामले (Covid new cases) सामने आये हैं, जबकि 179 लोगों की कोरोना से मौत (Death) हुई है. वहीं, 26 हजार 30 लोगों की रिकवरी (Recovery) हुई है. भारत में 201 दिन बाद ऐसा हुआ है जब कोरोना के 20 हजार से कम मामले एक दिन में सामने आए हों. फिलहाल देश में कोरोना के कुल 2 लाख 92 हजार 206 एक्टिव मामले (Active case) हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.81 प्रतिशत हो गया है.
यह भी पढ़ें: School Reopen: ICMR ने कहा- बच्चों के स्कूल खोले जाएं, उनमें कोरोना का खतरा कम
बता दें देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 1 करोड़ 2 लाख 22 हजार 525 डोज लगाई गई, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 87 करोड़ 7 लाख के करीब हो गया है. भारत में ये पांचवी बार है जब कोरोना वैक्सीन की 1 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई है.