देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Covid 19 Delhi) वायरस की दूसरी लहर लगभग दम तोड़ चुकी है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई (not a single death recorded) है. ऐसा 2 मार्च के बाद यानी पूरे 135 दिन बाद पहली बार हुआ है. वहीं संक्रमितों की बात करें तो वो भी पिछले 24 घंटे में ना के बराबर सिर्फ 51 मामले सामने आए हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra jain) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. जैन ने अपने ट्वीट में लोगों से कहा कि वे उचित व्यवहार बनाए रखें और कोरोना से जंग में सहयोग करें. वहीं अब दिल्ली में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 14,35,529 हो गई है.
जबकि 14,09,910 ठीक हो चुके हैं. और कुल सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 592 हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट 98.21%, डेथ रेट 1.74%, तो पॉजिटिविटी रेट- 0.07% पर आ गया है.