कोरोना (Corona) महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे ओडिशा (Odisha) ने 14 दिनों का फुल लॉकडाउन (Full Lock down) बढ़ाने का फैसला लिया है. मंगलवार को नवीन पटनायक सरकार ने एलान किया कि राज्य में 19 मई से लेकर एक जून की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा.
इतना ही नहीं, सरकारी आदेश में कहा गया है कि वीकेंड के दौरान लॉकडाउन में ज्यादा सख्ती होगी. हालांकि वीकेंड को छोड़कर सभी दिनों में जरूरी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. जिसके मुताबिक, लोग सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच उनके घरों के 500 मीटर के दायरे में जरूरी चीजें खरीदने जा सकते हैं.