पॉपुलर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के खिलाफ उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है. हनी सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) की शिकायत पर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने नोटिस भी जारी किया है. कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हनी सिंह को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार की तरफ से दायर याचिका मंगलवार को मजिस्ट्रेट के सामने रखी गई जिसके बाद कोर्ट ने हनी सिंह को जवाब देने के लिए 28 अगस्त तक का वक्त दिया है.
ये भी पढ़ें: Shamita Shetty स्टाइलिश अंदाज में सैलून के बाहर हुईं स्पॉट, लोगों ने किया ट्रोल