यूरोप (Europe) में एक बार फिर कोरोना महामारी (Corona Virus) तेजी से पैर पसार रहा है. विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यूरोपीय देशों में पिछले सप्ताह 20 लाख मामले सामने आए हैं. जो कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार किसी भी हफ्ते में सबसे ज्यादा मामले हैं. इस दौरान लगभग 27 हजार लोगों की मौत भी हुई है.
Afghanistan में शरिया कानून लागू करने को बेताब तालिबान, मिलिट्री ट्रिब्यूनल को दी जिम्मेदारी
WHO के महानिदेशक टेड्रोस ने कहा है कि यूरोप में हाल ही में कोरोना वायरस से 27 हजार लोगों की मौत होना बड़ा मामला है. उन्होंने कहा, कोविड-19 मामले न केवल पूर्वी यूरोप में कम टीकाकरण दर वाले देशों में बढ़ रहे हैं, बल्कि पश्चिमी यूरोप में दुनिया के कुछ उच्चतम टीकाकरण दर वाले देशों में भी बढ़ रहे हैं. चीन और अमेरिका में भी कोरोना के मामले दोबारा बढ़ रहे हैं. वहीं हॉलैंड में दोबारा लॉकडाउन लगाते ही देश में जगह-जगह झड़प शुरू हो गईं, और पुलिस को हालात काबू करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल करना पड़ रहा है.